गाजीपुर थाना पुलिस ने ₹25000 के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल
फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी जाफरगंज के कुशल पर्यवेक्षण में रोकथाम एवं जुर्म जरायम व संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में गाजीपुर थाना पुलिस ने हनुमानगढ़ी मोड़ कस्बा शाह मे पंजीकृत थानाध्यक्ष नीरज कुमार यादव मैं फोर्स के साथ मुखबिर की सूचना पर 7 वर्ष पूर्व बलात्कार अपराधी दिलीप सिंह पुत्र गुलाब सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम मलाका थाना गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया। अपराधी के खिलाफ थाने में पंजीकृत मुकदमा संख्या 233 /15 धारा 376 /315 /506 / एवं 3/4 पॉक्सो एक्ट वांछित पुरस्कार घोषित अपराधी था जो 2020 से मुकदमा उपरोक्त से वांछित चल रहा था।
अपराधी को गिरफ्तार करने वाली टीम में गाजीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार यादव उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार मौर्या प्रभारी चौकी शाह, हेड कांस्टेबल धनंजय सिंह चौकी शाह, कांस्टेबल सूरजभान मौजूद रहे।