कबड्डी,उची कूद मे युवाओ ने दिखाई प्रतिभा

 कबड्डी,उची कूद मे युवाओ ने दिखाई प्रतिभा



रावतपुर गाव मे आयोजित हुई खेल प्रतियोगिता 


बिंदकी फतेहपुर।मलवा विकास खंड के रावतपुर गांव में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।फीता काटकर के जिला पंचायत सदस्य विक्रम सिंह भदौरिया ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।यहां आयोजित खेल प्रतियोगिता में बहरौली, रामपुर रावतपुर,चौड़गरा,साई,पहुर,शिवराजपुर,भाऊपुर,मौहार आदि गांव के युवाओं ने प्रतिभाग किया।कबड्डी, ऊंची कूद,खो-खो आदि विभिन्न खेलों में युवाओं ने बढ़ चढ़कर के हिस्सा लिया।सर्वप्रथम रावतपुर रेंजर एवं पूर्वी जयपुरिया टीम के द्वारा कबड्डी में दांव आजमाया गया जिसमें पूर्वी जयपुरिया टीम काफी जोर-शोर के साथ 37 का स्कोर हासिल कर जीत हासिल किया ऊंची कूद,लंबी कूद प्रतियोगिताओं में भी युवाओं ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाई।जिला पंचायत सदस्य  विक्रम ने कहा खेल हमारे शारीरक व मानसिक विकास मे सहायक है।ऐसे आयोजनो मे लिये ही सरकार गाव गाव मे ओपेन जिम बनवा रही है।हमारा गाव का युवा भी ओलंपिक मे जाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाये इसके लिये ऐसी प्रतियोगिताये होती रहनी चाहिये।इस मौके पर युवा विकास समिति के प्रवक्ता आलोक गौड़,रंजीत सिंह परिहार,अभिषेक सिंह साधू,आशू सिंह,गोलू भदौरिया,नितिन सिंह,जितेंद्र सिंह,कुलदीप सिंह संदीप सिंह,खलील सोनू सिंह,पुत्तन सिंह आदि रहे।

टिप्पणियाँ