भिटौरा ब्लॉक के सैंबसी गांव में हुआ दंगल

 भिटौरा ब्लॉक के सैंबसी गांव में हुआ दंगल



कई प्रदेशों से आए पहलवानों ने दिखाए कुश्ती के जौहर


नेपाल से आए पहलवान देवा थापा ने हरियाणा के सोनू को पटकनी देकर कुश्ती जीती


देवा थापा ने दंगल में किया अनोखा प्रदर्शन,जनता ने थपथपाई पीठ


हुसैनगंज(फतेहपुर)। भिटौरा ब्लॉक के सैंबसी गांव में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जोरदार दंगल का आयोजन किया गया।दंगल में जिले के अलावा उत्तर प्रदेश,हरियाणा,दिल्ली,पंजाब

राजस्थान और नेपाल से आए पहलवानो ने हिस्सा लिया,और कुश्ती का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

तालाब के बीचोबीच बने अखाड़े में पहलवानों ने एक दूसरे पर दावपेच लगाकर एक दूसरे को पटकनी दी,दंगल में आखरी दो कुश्ती कराई गई लेकिन जीत हार का फैसला न होने से ,दंगल में लमहेटा के श्रीराम ने राजू उन्नाव को मात दी।

इसी तरह क्षत्रपाल नरायणपुर फतेहपुर ने अजय प्रतापगढ़ को पटकनी दे कर बाजी मारी,विक्रम लमहेटा ने उन्नाव के राजेश को हराया,सबसे रोचक कुश्ती नेपाल से आए पहलवान देवा थापा की रही, उन्हों ने हरियाणा के पहलवान सोनू को जबरदस्त मुकाबले में पटकनी देकर कुश्ती जीती।दंगल कमेटी के अध्यक्ष कमलेश साहू ने बताया की दंगल की आखिरी कुश्ती सावेत हरियाणा और सुरेंद्र उन्नाव  और देवा थापा नेपाल कालू राजस्थान के बीच हुई,जबरदस्त मुकाबले में कुश्ती बराबरी पर छूटी,और कुश्ती ड्रा हुआ।

जीते हुए पहलवानों को कमेटी की ओर से 51-51 सौ रुपए का इनाम दिया गया।आज के दंगल में सदस्य बसंत लाल लोधी,गया दीन,कैलाश,सुरेश कुमार,राम सुमेर,सोहन सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र