उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्‍कूलों में शिक्षकों के तबादले जल्द, इसी महीने से शुरू होगी आवेदन लेने की प्रक्रिया

 उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्‍कूलों में शिक्षकों के तबादले जल्द, इसी महीने से शुरू होगी आवेदन लेने की प्रक्रिया



न्यूज़।उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों के पारस्परिक तबादले अब पूरे वर्ष होंगे। वहीं जिले के अंदर दो चरणों में तबादले होंगे। पहले शिक्षकों की मांग पर तबादले किए जाएंगे और इसके बाद समायोजन होगा। इसके लिए अगस्त से ही आवेदन लेने की योजना है।उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों का जिले के अंदर तबादला और समायोजन की प्रक्रिया जल्द शुरू हो सकती है। विभाग यह कार्य दो चरणों में करना चाहता है। पहले चरण में अगस्त में ही आवेदन लेकर जिले के अंदर स्थानांतरण करने की तैयारी है। सात अगस्त को बेसिक शिक्षा मंत्री डा. सतीश द्विवेदी की अध्यक्षता में बैठक हुई थी, उसी के बिंदु सार्वजनिक हुए हैं।तय समय के बाद मिलने वाले आवेदनपत्रों पर विभागीय मंत्री की अनुमति से तबादले किए जा सकेंगे। ये प्रक्रिया आनलाइन होगी, विशेष परिस्थिति में मुख्यमंत्री व विभागीय मंत्री से अनुमति लेकर आफलाइन भी स्थानांतरण हो सकते हैं। वहीं, दूसरे चरण में नियमावली में प्रस्तावित संशोधनों पर मंत्रिपरिषद का अनुमोदन के बाद समायोजन किए जाएंगे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र