आकाश शुक्ला बनाए गए युवक कांग्रेस के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष
कांग्रेस पार्टी के लोगों ने दी बधाई
बिंदकी फतेहपुर।कांग्रेस पार्टी के सक्रिय जुझारू युवा कार्यकर्ता आकाश शुक्ला को युवक कांग्रेस पार्टी का कार्यवाहक जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। उनके मनोनयन पर जनपद के युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बधाइयां दी है वह मनोनीत आकाश शुक्ला ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है उसका निर्वहन बखूबी निभाने का भरसक प्रयास करेंगे और संगठन को मजबूत करेंगे।
बिंदकी क्षेत्र के जाफराबाद गांव निवासी कांग्रेश पार्टी के युवा जुझारू संघर्षशील कार्यकर्ता आकाश शुक्ला को उत्तर प्रदेश युवक कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष कनिष्क पांडे द्वारा युवक कांग्रेस फतेहपुर का कार्यवाहक जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। आकाश शुक्ला के युवक कांग्रेस के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष बनाए जाने के बाद जनपद के कांग्रेश पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है और लगातार आकाश शुक्ला को बधाइयां मिल रही है वहीं इस मामले में आकाश शुक्ला ने कहा कि हाईकमान द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है उसका निर्वहन बखूबी और पूरी तरह से निभाने का भरसक प्रयास होगा कांग्रेस पार्टी के संगठन को मजबूत करेंगे पूरे जनपद में विभिन्न स्थानों पर दौरा कर संगठन को जमीनी स्तर से मजबूत करने का काम करेंगे ताकि आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को भारी सफलता मिल सके और फतेहपुर जनपद में ही नहीं उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को ऐतिहासिक सफलता मिले और एक बार फिर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बन सके ऐसा पूरा प्रयास होगा।