चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की हार्ट अटैक से मौत
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के आईटीआई स्थित राजकीय बालिका इंटर काॅलेज में कार्यरत चर्तुथ श्रेणी कर्मचारी की आज सुबह हार्टअटैक पड़ने से मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार इटावा जनपद के रहने वाले सत्यपाल पुत्र हरमान सिंह 58 वर्ष जो शहर क्षेत्र के राधा नगर में किराये का मकान लेकर रहता था और आईटीआई स्थित राजकीय बालिका इंटर काॅलेज में चर्तुथ श्रेणी पद पर कार्यरत था। आज सुबह अचानक उसे हार्ट अटैक पड़ गया जिसपर परिजन उसे तत्काल उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाये जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस ने जिला चिकित्सालय मच्र्युरी पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।