पिता ने बलात्कार का मुकदमा कराया पंजीकृत

 पिता ने बलात्कार का मुकदमा कराया पंजीकृत



जहानाबाद(फतेहपुर)।थाना क्षेत्र के ग्राम कीरत सिंह के पुरवा के निवासी रामकृपाल पुत्र स्वर्गीय हीरालाल ने गांव के ही लड़के के ऊपर लड़की से बलात्कार करने का मुकदमा पंजीकृत कराया प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम कीरत सिंह का पुरवा के निवासी रामकृपाल ने थाना परिसर में तहरीर देते हुए बताया कि पुत्री नेहा उम्र 16 वर्ष जो सी. के. पब्लिक स्कूल जहानाबाद में पढ़ती है करीब 1 वर्ष पूर्व से गांव का ही नवनीत पाल पुत्र देवी चरण ने जबरदस्ती उसके साथ बलात्कार करता रहा है और बताया कि माह जून 2021 में प्रार्थी ने नेहा की शादी चांदपुर में तय किया कि बालिग होते ही शादी कर देंगे दिनांक 20/6/ 2021 समय 10:00 दिन में जब नेहा मिर्ची के खेत में गई थी तो वही पहले से मौजूद नवनीत ने उसे जबरदस्ती पकड़ कर बलात्कार किया और उसे धमकी दिया कि अगर कहीं दूसरी जगह से शादी किया तो तेरी हत्या कर दूंगा इसके बाद नवनीत ने चांदपुर निवासी शिवकरण से फोन पर नेहा से शादी न करने की बात किया तथा कहा कि उसके साथ शादी मैं ही करूंगा अगर शादी ना हुई तो इसकी जिंदगी बर्बाद कर दूंगा तब शिवकरन ने प्रार्थी से उपरोक्त सारी बातें बताई तब प्रार्थी ने इस संबंध में पुत्री नेहा से बात किया तो उसने रोते हुए पूरी बात आपबीती बताई की नवनीत द्वारा कई बार बलात्कार उसके साथ किया तब प्रार्थी ने नवनीत से इस संबंध में बात किया और कहा कि मैं कानूनी कार्रवाई करूंगा इसी बात से नाराज होकर दिनांक 24 /6/2021 को रात 12:00 बजे प्रार्थी के घर नवनीत व उसके भाई पंकज व राहुल पुत्रगण देवी चरण एकत्र होकर ईंट पत्थर चलाने लगे इसके बाद प्रार्थी रामकृपाल ने बताया कि हम लोगों ने जब विरोध किया तो तीनों प्रार्थी के घर घुस आए और प्रार्थी को लात घूसों से घर के अंदर ही मारा-पीटा और धमकी देकर भाग गए कि कहीं अगर शिकायत किया एवं नेहा कि कहीं दूसरी जगह शादी किया तो तुम लोगों को जान से मार डालेंगे इस बात की तहरीर थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश पांडे को दिया तो प्रभारी निरीक्षक ने तुरंत जांच करवाते हुए धारा 376 ,323, 506 ,452 व 3 /4 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया।

टिप्पणियाँ