करंट से ई-रिक्शा चालक की मौत

 करंट से ई-रिक्शा चालक की मौत


फतेहपुर। बिन्दकी कोतवाली के मुहल्ला ठठराही में गुरूवार की सुबह ई-रिक्शे में टीन की चादर ले जाते समय एचटी लाइन से छू जाने के कारण 40 वर्षीय ई-रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई। 
जानकारी के अनुसार ठठराही मुहल्ला निवासी राम किशोर का पुत्र सुरेन्द्र उर्फ मन्नी ई-रिक्शा चलाता था। बताते हैं कि मुहल्ले के ही एक व्यक्ति के यहां टीन लगना था। जिस पर वह ई-रिक्शा में टीन लादकर आ रहा था। बताते हैं कि घर के पास पहुंचने पर जब चालक ने टीन निकालकर रखना चाहा इसी बीच ऊपर से निकली एचटी लाइन से टीन छू गई और मौके पर ही करंट लगने से मौत हो गई। हादसे के बाद मुहल्ले में हड़कम्प मच गया। सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। वहीं मकान मालिक मौके से फरार हो गया। 
टिप्पणियाँ