प्रेम प्रसंग के मामले में ग्रामीणों द्वारा पिटाई किए जाने के बाद आत्मगलानी चलते जहर खा युवक ने किया आत्महत्या
फतेहपुर। खखरेरू थाना क्षेत्र के ग्राम शिवपुरी में प्रेम प्रसंग के मामले में कुछ पड़ोसियों ने 22 वर्षीय युवक की जमकर पिटाई कर दिया जिससे आत्मगलानी के चलते देर शाम युवक ने जहर खा लिया इलाज के लिये अस्पताल लाते समय रास्ते मे मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार शिवपुरी गांव निवासी रामजिवायन का पुत्र गोविन्द सिंह गुरूवार की शाम शौचक्रिया के बहाने जंगल गया और वही जहर खा लिया कुछ देर बाद मौके पर ही अचेत हो गया। जानकारी होने पर मौके में पहुंची परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल आ रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के परिजनों ने बताया कि गोविन्द का पड़ोस में रहने वाली लडकी से प्रेम प्रसंग चल रहा था इसकी जानकारी जब युवती के घरवालों को हुई तो उन्होंने गोविन्द को गांव में ही बुरी तरह पीट दिया इसी बाद क्षुब्ध होकर उसने जहर खाकर आत्महत्या कर लिया। वहीं पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।