विधानसभा सामान्य निर्वाचन को लेकर जिलाधिकारी ने राजनैतिक दलों के साथ की बैठक
फतेहपुर।विधान सभा सामान्य निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में राजनैतिक दलों के साथ बैठक की । उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए संभाजन मतदेय स्थल बनाए जाएंगे जिसमे विधानसभा जहानाबाद में 44, बिन्दकी में 51, सदर में 60, अयाह शाह में 52, हुसेनगंज में 47 एवं खागा विधानसभा में 56 कुल 310 एवं वर्तमान में मतदेय स्थल की संख्या 2045 कुल 2355 होगी । वर्तमान में केन्द्रों की संख्या 1373 एवं संभाजन में बढ़े केन्द्रों की संख्या में जहानाबाद में 01, बिन्दकी 01, सदर में 16, अयाह शाह में 13, हुसेनगंज में 03 एवं खागा में 02 कुल 36 है । संभाजन के पश्चात कुल केन्द्रों की संख्या 1409 । उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि पोलिंग बूथों की सूची प्राप्त कर ले और जो भी आपत्तिया/सुझाव हो जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध करा दे ताकि सूची का अंतिम प्रकाशन कराया जा सके । इस अवसर पर राजनैतिक दलों के पदाधिकारी भाजपा कुलदीप सिंह भदौरिया, बसपा के विनोद कुमार, कांग्रेस के राजीव लोचन, सपा विपिन सिंह यादव, कम्युनिस्ट पार्टी के आलोक गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक विनीता सिंह, उपजिलाधिकारी सदर प्रमोद झा, बिन्दकी विजय शंकर तिवारी, खागा आशीष कुमार, अपर उपजिलाधिकारी प्रहलाद सिंह, प्रियंका, तहसीलदार सहित निर्वाचन से संबंधित उपस्थित रहे।