संदिग्ध अवस्था ने चौकीदार की मौत
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के भिटौरा बाईपास स्थित राइस मील गोदाम में चौकीदारी कर रहे 50 वर्षीय अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई मृतक के शरीर में चोटों के निशान हैं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा।
जानकारी के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के आंकुपुर अजगवा गांव निवासी बुद्धा का पुत्र मुन्ना जो सदर कोतवाली के भिटौरा बाईपास स्थित राइस मिल गोदाम में चौकीदारी करता था आज सुबह पुलिस ने शव को बरामद किया है वही मृतक का पुत्र जागेश्वर ने बताया कि उसका भाई रामेश्वर सुबह खाना लेकर आया था और पिता को ढूंढने लगा काफी देर बाद राइस मिल में ही चारपाई पर उसके पिता का मृत शव दिखाई दिया जिसके शरीर में चोटों के निशान है वही नाक कान मुंह से खून निकल रहा है मृतक के पुत्र ने हालांकि किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है सिर्फ यही बताया है कि ठेकेदार मनोज ने उसके पिता को खर्चा भी दिया था उधर पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई और चोको अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।