रक्षाबंधन पर्व को दृष्टिगत रखते हुए मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में होटलों में छापेमारी कर लिए गए नमूने
फतेहपुर।जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे के आदेशानुसार अभिहित अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह के निर्देश पर आगामी रक्षाबंधन पर्व को दृष्टिगत रखते हुए खाद्य एवं पेय पदार्थों विशेषकर मिठाइयों एवं अन्य खाद्य पदार्थ में मिलावट पर प्रभावी रोकथाम हेतु मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सी.एल. यादव के नेतृत्व में आज दिन बुधवार को सचल दल द्वारा जनपद फतेहपुर स्थित विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर निम्नलिखित खाद्य पदार्थों का नमूना जांच हेतु-जगदीश स्वीट्स हाउस जोनिहा बिन्दकी से छेना, बीरेन्द्र मिष्ठान भण्डार मुरादीपुर चौराहा बिन्दकी से पेड़ा, कृष्णा स्वीट्स शाह बाजार से मिल्क केक एवं राकेश स्वीट्स शाह बाजार से खोया का नमूना लिया गया ।
समस्त प्रतिष्ठानों में साफ सफाई संतोषजनक न होने पर नोटिस जारी की गई तथा सभी उपरोक्त पांच नमूने जांच हेतु खाद विश्लेषक प्रयोगशाला को भेजे गए, जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत विधिक कार्यवाही की जाएगी । इस अवसर पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ए.के. सिंह, महेन्द्र कुमार यादव, रवि शेखर कुशवाहा, रामबाबू एवं सेनेटरी सुपरवाइजर अरुण कुमार मौजूद रहे।