रेलवे लाइन से अज्ञात शव बरामद

 रेलवे लाइन से अज्ञात शव बरामद



फतेहपुर। औंग थाना क्षेत्र के ग्राम गोधरौली के समीप सोमवार की देर शाम रेलवे लाइन किनारे से पुलिस ने 50 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद किया है जिसे पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नही हो सकी है।



ट्रक चालक की हालत बिगड़ी, मौत


फतेहपुर। मलवा थाना क्षेत्र के ग्राम अहिरनखेडा एनएच2 में मंगलवार की दोपहर 35 वर्षीय ट्रक चालक की अचानक तबियत बिगड़ जाने पर उपचार के लिये सदर अस्पताल लाया गया जहा चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार अहिरनखेड़ा गांव के समीप एनएच2 में आज दोपहर ट्रक चालक माझे निवासी मिर्जापुर खाली ट्रक लेकर कानपुर की तरफ जा रहा था तभी अचानक उसकी तबियत बिगड़ गयी जिस पर बीरेन्द्र शुक्ला नामक युवक ने उसे पहले उपचार के लिये गोपालगंज लाये जहां हालत ठीक न होेने पर 108 एम्बुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय लाया गया जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतक की जेब से 11750 रूपये निकले जो बीरेन्द्र शुक्ला हैंडओवर किया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक को वह जानते है और उनके रिश्तेदार कानपुर में है जिनको सूचना दे दिया गया है। शव को जिला चिकित्सालय मच्र्युरी हाउस में रखवा दिया गया है।

टिप्पणियाँ