खजुहा ब्लॉक के दरौता लालपुर में भाजपा बूथ अध्यक्ष अखिलेश सिंह की अगुवाई में लगा टीकाकरण कैम्प

खजुहा ब्लॉक के दरौता लालपुर में भाजपा बूथ अध्यक्ष अखिलेश सिंह की अगुवाई में लगा टीकाकरण कैम्प


जोनिहा।मामला खजुहा ब्लॉक के दरौता लालपुर का लालपुर गांव में वैक्सीनेशन टीकाकरण अखिलेश सिंह आशा बहु निर्मला देवी और ऐ नम कृष्णा गुप्ता की देख रेख में हुआ वैक्सीन  टीकाकरण को लेकर गांव  के लोगो मे खासा उत्साह देखने को मिला है , जैसे ही लोगों को पता लगा कि आज गांव में टीकाकरण का आयोजन  आश्रम  में हो रहा  वैसे ही लोगो की  लम्बी लाईन देखने को मिली वही अखिलेश सिंह ने बताया कि टीकाकरण को लेकर हमारे गांव के लोगो मे खासा उत्साह देखने को मिला है और सभी लोगो को वैक्सीन लगेगी  वही ऐ नम कृष्णा गुप्ता ने बताया कि गांव के लोगो  को टीकाकरण कराने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नही करना पड़ेगा और लोगो को कोविड का टीका लगेगा।


टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र