प्रधान हेमलता पटेल को प्रधान संघ अध्यक्ष बनने पर विधायक ने शुभकामनायें व बधाई दी
ब्लाक बहुआ के अयाह ग्राम पंचायत प्रधान द्वारा "धन्यवाद कार्यक्रम " का किया गया आयोजन
फतेहपुर।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अयाह शाह विधानसभा विधायक एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधान संघ अध्यक्ष ब्लाक बहुआ हेमलता पटेल व ब्लाक के कई गाँवों के प्रधान रहे सम्मिलित
शुक्रवार को ब्लाक बहुआ के अयाह ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान शशी कमलेश मिश्रा द्वारा " धन्यवाद कार्यक्रम " का आयोजन किया गया जहाँ अयाह ग्राम पंचायत के समस्त मजरो सहित सैकड़ो ग्रामवासियों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया | इस दौरान ग्रामवासियों को उनके अधिकारों एवं गाँव के विकास की भविष्य की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा के साथ लोगों को जागरूक किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित रहीं बहुआ ब्लाक प्रधान संघ अध्यक्ष हेमलता पटेल को शुभकामनायें व बधाई दी, कार्यक्रम का सकुशल आयोजन कराने हेतु अयाह ग्राम प्रधान शशी कमलेश मिश्रा को बधाई दी।अयाह ग्राम प्रधान के साथ ग्रामवासियों ने गाँव में बारातशाला एवं अस्पताल बनाये जाने की मांग रखी गई जिस पर विधायक ने पूर्ण विश्वास दिलाया की उनकी मांग को पूरा करने हेतु वो तत्पर है। विधायक द्वारा अब तक किये गए कार्यों को उजागर किया गया जिस पर जनमानस ने उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान अयाह प्रधान शशी कमलेश मिश्रा, कमलापुर प्रधान सुरेंद्र यादव, चक इटौली प्रधान प्रकाश चंद्र,पहाड़पुर प्रधान सिद्धनाथ तिवारी, पूर्व प्रधान सामियाना, लदिगवां प्रधान रामराज आदि पदाधिकारी व सैकड़ो ग्रामवासी मौजूद रहे |