जनपद मुख्यालय के अशोक लाट तिराहे में धरना प्रदर्शन करने पहुंची समाजसेविका शालिनी पटेल को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 जनपद मुख्यालय के अशोक लाट तिराहे में धरना प्रदर्शन करने पहुंची समाजसेविका शालिनी पटेल को पुलिस ने किया गिरफ्तार 



संवाददाता बाँदा।आपको बता दें पूरा मामला अशोक लाट तिराहे का है जहां पर  कुछ महिलाओं को साथ लेकर  धरना प्रदर्शन कर रही समाजसेविका शालिनी सिंह पटेल को पुलिस ने किया गिरफ्तार । उसकी मांग थी की 15 अगस्त मे नवाब टैंक मे हुए राष्ट्रगान मे माननीयों ने किया था अपमान । बज रहे राष्ट्रगान मे बीच से ही चल दिए थे माननीय । उन पर मुकदमा क्यों नहीं । इसी मांग को लेकर वो धरना प्रदर्शन और विशाल हुज़ूम इकठ्ठा कर ज्ञापन देने की तैयारी कर रही थी जिसे मौके पर पहुंचें सी ओ और मजिस्ट्रेट तथा भारी पुलिस बल ने उसके इरादों को चकनाचूर कर  शालिनी को गिरफ्तार करके पुलिस गाडी मे भर कर ले गयी।

टिप्पणियाँ