उच्च प्राथमिक विद्यालय सथरियाव का हाल बद से बदतर जिम्मेदार मौन
फतेहपुर।जहां एक ओर राज्य सरकार व केंद्र सरकार प्राथमिक व उच्च स्तर की शिक्षा पर जोर दे रही है। तथा तरह-तरह के योजनाएं निकालकर शिक्षार्थियों को लाभान्वित कर रही है वही शहर नगर पालिका क्षेत्र के सथरियाव गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय की स्थिति बद से बदतर है। ना तो छात्रों के लिए पेयजल की कोई उचित व्यवस्था है और ना ही विद्यालय में खड़ी घास को अभी तक कटवाया गया है। आलम यह है कि घुटनों तक खड़ी घास में बच्चों की ना तो बैठने की व्यवस्था और ना ही खेलने की ना जाने कब हरी घास में कीड़े मकोड़े या जहरीले सर्प आ जाए बच्चों को या शिक्षकों को नुकसान पहुंचा दे। इन सबके बावजूद विद्यालय का स्टाफ व प्रधानाचार्य मौन बैठे हुए हैं। अभी तक ना तो विद्यालय की घास कटवाई गई है और ना ही विद्यालय में साफ सफाई करवाई गई है जिससे स्थित बद से बदतर हो गई है। आखिरकार विद्यालय के प्रधानाचार्य या फिर वार्ड के सभासद को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी तथा बच्चों का हित देखते हुए विद्यालय का सुंदरीकरण करवाना होगा जिससे भविष्य में होने वाली किसी भी प्रकार की घटना से बचा जा सके।