अलग-अलग सड़क हादसों में आधा दर्जन घायल
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत हुए सड़क हादसों के दौरान लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव निवासी नंदलाल का 35 वर्षीय पुत्र पवन अपने मित्र बबलू पुत्र रामनाथ 19 वर्ष निवासी कोतवाली के साथ सावन के दूसरे सोमवार को गंगा स्नान के लिए बाइक द्वारा जा रहे थे जैसे ही यह लोग सहिमापुर के समीप पहुंचे तभी सामने से आ रही बाइक से सीधी भिड़ंत हो गई। जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गये। इसी प्रकार गाजीपुर थाना क्षेत्र के रतनतारा सतखरा गांव निवासी चन्द्र प्रकाश का 28 वर्षीय पुत्र रामभोला अपने मित्र शिव कुमार पुत्र छेद्दू 30 वर्ष निवासी जैदपुर थाना खागा के साथ मोटरसाइकिल द्वारा शहर से सिधांव जा रहे थे। जैसे ही यह लोग मुत्तौर के समीप पहुंचे तभी अचानक सड़क पार कर रही गाय से टकरा जाने से दोनों बुरी तरह घायल हो गए। वही असोथर थाना क्षेत्र के गहरौली गांव निवासी ब्रम्हदत्त का 40 वर्षीय पुत्र अनिल मोटरसाइकिल से किसी काम से जा रहा था जैसे ही वह मल्हीपुर के समीप पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर बाइक गिर जाने से घायल हो गया। जबकि हुसैनगंज थाना क्षेत्र के लखनऊ रोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से रायबरेली जनपद के थाना सरैनी गांव रालपुर निवासी रामसेवक का 35 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने बबलू की हालत चिन्ताजनक देखते हुए कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया।