जबरन मिट्टी पुराई कराने का विरोध करने पर कार्यदायी संस्था के कर्मी को पीटा
चौडगरा फतेहपुर जनपद में नेशनल हाईवे nh2 में मिट्टी पुराई का काम कर रही कार्यदाई संस्था के कर्मी को मिट्टी पुराई के दौरान बृहस्पतिवार को सड़क चौड़ीकरण का कार्य पी.एन.सी. इंफ्राटेक लिमिटेड के द्वारा निर्माणाधीन ब्रिज पर मिटटी भराई का कार्य आदमपुर गांव से सनगाँव ब्रिज में डाली जा रही थी। मिट्टी ढुलाई का काम कर रहे डंम्फर चालक मोहम्मद अहसाद पुत्र सगीर हसन निवासी गुरसहायगंज कन्नौज ने तहरीर देते हुए कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र सिंह को बताया कि देर शाम बृहस्पतिवार को मिट्टी धुलाई के दौरान महेश पटेल निवासी फुरहागंज अपने साथियों के साथ जबरदस्ती अपने जमीन पर मिट्टी डालने का दबाव बना रहे थे मना करने पर सभी लोग लाठी-डंडों एवं आप लोगों से लैस होकर बुरी तरह जमकर मारा पीठ करते हुए जानमाल की धमकी देते हुए भाग गए हैं। पीड़ित की जानकारी के आधार पर कोतवाल सत्येंद्र सिंह ने एक नामजद व 12 से 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147 148 323, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच कर विधिक कार्रवाई का आश्वासन दिया।