प्रयागराज मंडलायुक्त ने जिला महिला व पुरुष अस्पताल का किया निरीक्षण
फतेहपुर।राजकीय ज़िला महिला अस्पताल व राजकीय जिला पुरूष अस्पताल आकस्मिक निरीक्षण मंडलायुक्त प्रयागराज संजय गोयल ने किया। निरक्षण के दौरान उन्होंने राजकीय ज़िला महिला व पुरूष अस्पताल में लगे नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट को देखा, प्लांट में प्रशक्षित तकनीक सहायक रखे जाने को कहा । राजकीय जिला महिला अस्पताल में जनरल वार्ड, बाल रोग विभाग,लेबर रूम, M.N.CU, SNCU, आदि को जांच किया। सम्भावित कोविड-19 के तीसरी लहर से निपटने संबंधित तैयारियो को जांच किया। अस्पताल परिसर साफ- सफाई, आने वाले मरीजों को अनुमन्य जन स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराए। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु टीकारण व मास्क, सैनिटाइजेशन, दो गज दूरी, साबुन पानी से हाथ धुलने के लिये नागरिको को जागरूक बनाया जाय। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे, मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, प्रशिक्षु आईएएस नीधि बंशल, नवनीत सेहरा मेडिकल कालेज के प्राचार्य सहित अन्य संबंधितगण मौजूद रहे।