तेजी से बढ़ा यमुना का जलस्तर खतरे का निशान हुआ पार तट स्तरीय निवासी ग्रामीणों की आंखों में फिर से पनप रहा पलायन का खौफ

 तेजी से बढ़ा यमुना का जलस्तर  खतरे का निशान हुआ पार तट स्तरीय निवासी ग्रामीणों की आंखों में फिर से पनप रहा पलायन का खौफ



फतेहपुर जिले के असोथर विकासखंड के ललौली थाना क्षेत्र में बाढ़ का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है जमुना नदी खतरे के निशान को पार कर चुकी है जमुना में बने पुल को छूने में मात्र 2 या 3 मीटर ही बाकी रह गया यमुना के बढ़ते जलस्तर को लेकर जिला अधिकारी ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया था। ललौली इंटर कॉलेज में बाढ़ चौकियां बनाई गई है बाढ़ से प्रभावित लोगों को ललौली इंटर कॉलेज में राहत शिविर भी बनाए गये है जमुना नदी में खतरे का निशान पार करने से ग्रामीणों में पलायन का खतरा मंडराने लगा है ग्रामीणों ने अपना सामान लेकर सुरक्षित जगह तलाशने लगे हैं सबसे ज्यादा बाढ़ की चपेट में आने वाले गांव पलटूपुर दसौली अढावल ललौली उरौली धनुहान मैनाही डेरा डढियार आदि इन गांव में जमुना का पानी पहुंच चुका है।बाढ़ के पानी से फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई है जिसके कारण किसानों को भारी नुकसान नजर आ रहा है जमुना नदी के खतरे का निशान पार करने से ग्रामीणों की दिक्कतें बढ़ गई है जिस तरह जमुना नदी धीरे धीरे अपना रौद्र रूप धारण करने लगी है उसी तरह ग्रामीणों की धड़कन बढ़ने लगी

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र