बिंदकी तहसील के रिक्त पदों पर नियुक्ति किए जाने के लिए अधिवक्ता संघ ने डीएम को दिया ज्ञापन
गिरिराज शुक्ला
बिंदकी फतेहपुर।आदर्श अधिवक्ता संघ बिंदकी ने जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे एक ज्ञापन देकर तहसील में न्यायिक अधिकारियों वह कर्मचारियों की कमी से होने वाली कार्य बाधाओ को अवगत कराते हुए उप जिलाधिकारी न्यायिक, तहसीलदार न्यायिक ,नायब तहसीलदारो, राजस्व निरीक्षकों व उप जिलाधिकारी के न्यायालय में अहलमद व स्टेनों की नियुक्ति किए जाने की मांग की है।
तहसील के विभिन्न न्यायालयों में वादों के निस्तारण में हो रहे विलंब के कारणों पर प्रकाश डालते हुए अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद मिश्र सहित के संयुक्त ज्ञापन में कहा गया है कि तहसील बिंदकी में वादों के निस्तारण में काफी विलंब हो रहा है जिसके लिए उप जिलाधिकारी न्याय की एक अतिरिक्त नियुक्ति किया जाना आवश्यक है।
इसी कारण कैसी बनाई तहसीलदार का पद रिक्त होने के कारण तहसीलदार पर अतिरिक्त भार बढ़ा हुआ है जिससे वादों के निस्तारण में बाधा हो रही है इसी तरह यहां नायब तहसीलदारों के पद सृजित हैं लेकिन वर्तमान समय में एक भी नायब तहसीलदार कार्य नहीं है इसलिए नए तहसीलदार की नियुक्त किया जाना आवश्यक है तहसील में राजस्व निरीक्षकों की भी कमी होने के कारण वाद कार्यों के कार्य प्रभावित होने तथा उप जिलाधिकारी बिंदकी के न्यायालय में स्टेनो व अहलमद का स्थान रिक्त होने से काम प्रभावित व लम्बित हो रहे हैं जिससे इनकी नियुक्ति तत्काल किया जाना आवश्यक है।
आदर्श अधिवक्ता संघ बिंदकी अध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद मिश्र व सचिव राकेश सोनकर ने संयुक्त हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन जिलाधिकारी को पंजीकृत डाक से प्रेषित किया है।