प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना - लाभार्थी का बैंक में केवाईसी होना जरूरी

 प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना - लाभार्थी का बैंक में केवाईसी होना जरूरी


बैंक में केवाईसी अपडेट होने पर ही मिलेगा योजना का लाभ

फतेहपुर। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) के तहत पहली बार गर्भवती होने वाली महिलाओं को तीन किश्तों में 5000 रूपये प्रदान किये जाते हैं। योजना के लाभार्थी की बैंक में केवाईसी (नो योर कस्टमर) होना जरूरी है। केवाईसी अपडेट होने पर ही लाभार्थी को योजना का लाभ मिल सकेगा। यह जानकारी सीएमओ डा0 राजेंद्र सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों कुछ राष्ट्रीयकृत बैंकों का विलय हुआ है। इस कारण बैंकों

के आईएफएससी कोड (भारतीय वित्तीय प्रणाली संहिता) बदल गये हैं। इस वजह से लाभार्थियों को भुगतान संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। वह केवाईसी (नो योर कस्टमर) करा लें और नए आईएफएससी कोड की जानकारी स्वास्थ्य विभाग में दर्ज करा दें, इससे उनका जल्द भुगतान किया जा सकेगा।

योजना के जिला कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक धीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ-वंदना योजना के तहत पहली बार मां बनने वाली महिलाओं को पोषण के लिए 5000 रुपये का लाभ तीन किश्तों में दिया जाता है। पंजीकरण कराने के साथ गर्भवती को पहली किश्त के रूप में 1000 रुपये दिए जाते हैं। प्रसव पूर्व कम से कम एक जांच होने पर गर्भावस्था के छह माह बाद दूसरी किश्त के रूप में 2000 रुपये और बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने और बच्चे के प्रथम चक्र का टीकाकरण पूर्ण होने पर तीसरी किश्त में 2000 रुपये दिए जाते हैं। जनपद में योजना के लाभार्थियों को भुगतान किया जा रहा है। योजना के तहत जनवरी 2017 से अब तक (24 अगस्त) जिले में करीब 17 करोड़ 21 लाख 15 हजार रूपये का भुगतान किया जा चुका है। योजना के तहत लगभग 47450 लाभार्थी पंजीकृत हैं। शासन की ओर से पहली बार मां बनने वाली करीब 52 हजार महिलाओं को लाभ देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उपलब्धि के लिहाज से यह 86 प्रतिशत है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र