दबंगों के द्वारा मारपीट से परेशान युवक ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार
संवाददाता बाँदा :- आपको बता दें पूरा मामला ग्राम सीरियाताला बाकल थाना मरका का है जहां के निवासी रामस्वरूप पुत्र गंगा यादव के द्वारा पड़ोस में ही रहने वाले व्यक्तियों शिवशरण पुत्र बुधवा संजय फूल प्रेम चंद आदि लोगों के द्वारा आए दिन गाली गलौज व मारपीट करते हैं जिसकी सूचना पीड़ित द्वारा थाना मरका में दर्ज कराई गई थी जिस पर पीड़ित के मुताबिक जिसकी कार्रवाई अभी चल ही रही थी तभी दूसरी बार फिर से पीड़ित के भाई के साथ मारपीट की गई तथा उसकी मोटरसाइकिल के साथ भी तोड़फोड़ की गई आता है पीड़ित की मांग है उक्त बेक्तियो के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए जिससे पीड़ित अपना जीवन यापन निर्भय होकर कर सके