वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल चोर गिरोह के तीन सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़े

 वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल चोर गिरोह के तीन सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़े



फतेहपुर।पुलिस अधीक्षक द्वारा वाहन चोरो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान एवं इस कार्य में संलिप्त अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं ,उक्त निर्देशो के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एवं क्षेत्राधिकारी बिन्दकी  के कुशल पर्यवेक्षण में वाहन चेकिंग के दौरान थाना बकेबर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पसियापुर नहर पुलिया के पास से समय 19.30 बजे अभियुक्तगण सुमित उर्फ छोटू सबिता अंकित तिवारी पुत्र विनोद तिवारी  रिंकू सिंह पुत्र स्व0 शिवदीन को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 04 अदद चोरी की मोटर साईकिले बरामद हुई है। बरामद मोटर साईकिले कानपुर नगर के महाराजपुर ,नौबस्ता बर्रा से चोरी करना स्वीकार किया है। अभि0सुमित उर्फ छोटू सविता के कब्जे से एक अदद नाजायज तमन्चा 315 बोर मय 02

अदद कारतूस बरामद हुआ है। अभियुक्तगण का एक ग्रुप है जो कानपुर से मोटर साईकिले चोरी करके लाते हैं और नम्बर प्लेट बदलकर बेचते हैं। अभि0 सुमित उर्फ छोटू के विरूद्ध नौबस्ता ,बर्रा थाने में चोरी एंव लूट के अभियोग पंजीकृत हैं। 

इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पर मु0अ0सं0 173/2021 धारा41/411/413/414/420/467/468/471 भादवि व मु0अ0स0 174/2021

धारा 3/25A.Act का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण सुमित उर्फ छोटू सबिता पुत्र गिरीश चन्द्र निवासी हनुमन्त विहार थाना नौबस्ता जनपद कानपुर नगर अकिंत तिवारी पुत्र बिनोद कुमार तिवारी निवासी म1420 0नं0/हनुमन्त विहार थाना नौबस्ता जनपद कानपुर नगर. रिंकू सिंह पुत्र स्व0शिवदीन निवासी ग्राम पधारा अभियुक्तों के कब्जे सेअपाचे चेचिस न0 MD 634CE45K2D03910 तथा इंजन नं 0CE4DK2903702 । जिस पर फर्जी नम्बर प्लेट लगा हुआ है। मोटर साईकिल चेचिस न. MBLHA10AWDHE8579 व एक अंक स्पष्ट नही है। जिस पर नम्बर प्लेट नहीं है। मोटर साईकिल पैसन एक्सप्रो HERO जिसके आगे पीछे नम्बर प्लेट नही है। जिसका चेचिक न. MDLJ AR15 IKG A00201 तथा इंजन नं. JAO6EPIGM11991 अंकित है।.मो. सा.TVS MAX जिसका चेचिस नस्पष्ट नहीं है। एक अदद देशी नाजायज तमंचा 315 अदद जिन्दा कारतूस 02 बोर मय 315 अभियुक्त सुमित उर्फ छोटू सबिता के कब्जे से।

बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जयचन्द भारती उपनिरीक्षक कैलाश नाथ 

आदित्य नारायण सिंह कांस्टेबल नकीब खाँ थाना आशीष सिहं 

राजकर्मा पाण्डेय  मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र