मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में केन्द्र/राज्य सरकार की योजनाओ का जनपद में बेहतर ढंग से हो रहा है क्रियान्वयन

 मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में केन्द्र/राज्य सरकार की योजनाओ का जनपद में बेहतर ढंग से हो रहा है क्रियान्वयन 



फतेहपुर।जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे के मार्ग निर्देशन एवं मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश के नेतृत्व में केन्द्र/राज्य सरकार की योजनाओ का क्रियान्वयन जनपद में बेहतर ढंग से हो रहा है।प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजनांतर्गत जनपद में वर्ष 2017 से 12 अगस्त 2021 तक प्रवासी श्रमिको/बेरोजगार अभ्यर्थियों को 31 आयोजित रोजगार मेलो के माध्यम से 4169 को रोजगार मुहैया कराया गया है ।

जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा समय-समय पर "रोजगार मेला" का आयोजन किया गया है । जिसमे देश एवं प्रदेश स्तर की कंपनियों जयशक्ति बायोटेक कानपुर, शिवशक्ति बायोटेक लखनऊ, कॅरियर ब्रिज स्किल सो0(मदरसन बी.के.टी. टायर्स, पी.पी.ए.पीऑटोमोटिव लि0), पुखराज हेल्थ केयर प्रा0लि0 जालंधर, स्करपिक्स इंडिया, टेस्को रिन्यूवेबिल एनर्जी सो., एक्जेंट एक्वा प्रा0लि0, सिस्को एक्वा, स्टार रेनबोज, स्मार्ट टच इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा0लि0, प्रिविलेज पीपुल(मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स) आदि द्वारा ऑनलाइन /ऑफलाइन प्रतिभाग करने वाले योग्य अभ्यर्थियों को साक्षात्कार/लिखित परीक्षा के माध्यम से चयनित कर सेवायोजित किया जाता है । रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी का सेवायोजन पोर्टल पर पंजीयन के साथ ही रोजगार मेले हेतु ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है । इच्छुक अभ्यर्थी उक्त की जानकारी विभाग के पोर्टल www.sewayojan.up.nic.in पर अथवा किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय के दुरभाष-05180-298602 पर प्राप्त कर सकते है ।

टिप्पणियाँ