सड़क हादसे में एक की मौत, एक घायल

 सड़क हादसे में एक की मौत, एक घायल


फतेहपुर, 04 अगस्त। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम करसूमा के समीप मंगलवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से बाइक सवार 18 वर्षीय युवक की मौके पर मौत हो गयी वही उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे हालत गंभीर होने पर कानपुर के लिये रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार ललौली थाना क्षेत्र के अकीला गांव निवासी जयकरन रैदास का पुत्र लाला रैदास अपने साथी राहुल पुत्र राजकुमार निवासी गनेशपुर थाना ललौली के साथ मोटरसाइकिल से किसी काम से जा रहा था जैसे ही ये लोग गाजीपुर थाने के करसूमा गांव के समीप पहुंचे तभी पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे लाला की मौके पर मौत हो गयी वही राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने राहुल को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सक ने कानपुर मेडिकल काॅलेज के लिये रेफर कर दिया वही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।

टिप्पणियाँ