ट्रेन से अधेड़ कटा
फतेहपुर, 17 अगस्त। खागा कोतवाली के पश्चिम रेलवे क्रासिंग के समीप देर रात ट्रेन की चपेट में आ जाने से एक लगभग 50 वर्षीय अज्ञात अधेड़ की मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी।
अज्ञात वृद्ध की मौत
फतेहपुर, 17 अगस्त। मलवा थाने के समीप रोड़ किनारे अचेत अवस्था में पड़े 60 वर्षीय वृद्ध को पुलिस ने उपचार के लिये जिला चिकित्सालय भेजा जिसकी रास्ते में ही मौत हो गयी। पुलिस के अनुसार मृतक पागल किस्म का था जो आय दिन रोड़ पर घूमते दिखाई देता था। समाचार खिले जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को सदर अस्पताल के मच्र्युरी हाउस में रखवा दिया।