जमानत पर छूटा अभियुक्त पीड़िता को दे रहा धमकी
फतेहपुर।ललौली थाना क्षेत्र का मामला है जो कि 1 साल पहले छोटू निषाद पुत्र छेददू निषाद पर अपहरण व दुष्कर्म का मामला चल रहा है हाई कोर्ट में जमानत याचिका के बाद छुटने पर अपने गांव पथरी में रह रहा है अपराधी छोटू ने पीड़ित व पति को अपने पिता डॉ मनमोहन निषाद के दवाखाना ललौली से आते जाते देखा तो मंगलवार की शाम को पीड़िता अपनी बाइक से घर जा रहे थे तभी बंधवा के आगे अपराधी छोटू ने पीड़ित व पति को बाइक से रोका और कहने लगा कि मुकदमा वापस ले लो नहीं तो इसका अंजाम बुरा होगा तो पीड़ित ने कहा कि मामला कोर्ट में चल रहा है जो होगा वही से होगा इतने में झल्लाया छोटू ने गाली गलौज व मारपीट करने लगा । कुछ दूर में आ रहे राहगीरों को देखकर छोटू ने धमकी देते हुए भाग निकला। पीड़िता ने इसकी शिकायत ललौली थाने में दी है ललौली थाना प्रभारी सुरेंद्र पाल यादव ने बताया कि पीड़ित ने तहरीर दी है और अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है।