छात्रा ने कोतवाली पहुंचकर बांधी राखी

 छात्रा ने कोतवाली पहुंचकर बांधी राखी



कोतवाली प्रभारी ने छात्रा को दिया उपहार


बिंदकी फतेहपुर।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर छात्रा प्रमुख वैष्णवी सोनकर ने  बिन्दकी कोतवाली परिसर तथा चौराहों में तैनात पुलिस कर्मी व समाज सेवियो को राखी बांधी सर्व प्रथम उहोने सामज सेवी सीताराम कपाड़िया को राखी बांधी उसके बाद चौराहे में तैनात पुलिस कर्मियों को राखी बांधी इसके बाद   कोतवाली परिसर पहुँच कर कोतवाल रविन्द्र श्रीवास्तव को राखी बांधी मिठाई के तौर पर चॉकलेट खिलाई इसके बाद कोतवाल रविन्द्र श्रीवास्तव जी ने भी बहन को उपहार दिया  इस बीच वहां पर मौजूद भाजपा मंडल अध्यक्ष अतुल द्रेवेदी को भी बहन ने राखी बांधी।

टिप्पणियाँ