जल जीवन मिशन से सम्बंधित इम्प्लीमेंटेशन सपोर्ट एजेंसियों (आई0एस0ए0) के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित
फतेहपुर। अधिशासी अभियंता निर्माण खंड उत्तर प्रदेश जल निगम कार्यालय में जल जीवन मिशन से सम्बंधित इम्प्लीमेंटेशन सपोर्ट एजेंसियों (आई0एस0ए0) के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों के साथ जल जीवन मिशन कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विचार विमर्श किया गया ।संस्था के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए गए कि जनपद में ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति/ पानी समिति के गठन की कार्यवाही शीध्र पूर्ण करें तथा विलेज एक्शन प्लान (VAP) बनाकर कार्यालय में प्रस्तुत करें तथा इसकी पोर्टल पर फीडिंग भी सुनिश्चित करें। जनपद के समस्त सम्मानित ग्राम प्रधान/ जनप्रतिनिधियों से अनुरोध है कि इस कार्य में संस्था के सदस्यों को सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें ,ताकि जनजीवन मिशन जैसे महात्वाकांक्षी कार्यक्रम को जनपद में सफल बनाया जा सके।