ग्राम दादरा में सड़क पर जल सैलाब लगभग 1 महीने से बह रहा है पानी

 ग्राम दादरा में सड़क पर जल सैलाब लगभग 1 महीने से बह रहा है पानी



बाराबंकी।सरकार लाख कोशिश करें ले विकास की गंगा बहा दे लेकिन सरकार के कर्मचारी यह सरकार की लोटिया डुबाने में लगे हैं जी हां पूरा मामला थाना सफदरगंज क्षेत्र ग्राम दादरा का है जहां पर जैसे ही बरसात शुरु होती है तुरंत सड़कें नदी में तब्दील हो जाती हैं यह कोई नया मामला नहीं है हर साल ऐसे ही सड़कों पर लोक प्लास्टिक ना चला करार पाए जाते हैं खास बात तो यह है कि यह मार्ग दादरा से जैदपुर को जोड़ते हैं इस रोड पर लगभग हजारों वाहन का आना जाना लगा रहता है फिर भी शासन-प्रशासन कान में अंगुली डाले बैठा है और इसी सड़क पर किसान रामशरण वर्मा का घर है जहां नेता राज्यपाल आते जाते रहते हैं आज दिनभर छोटे नेता आया जाया करते हैं लेकिन किसी की नजर इस रोड पर आज तक नहीं पहुंची किसी ने इसका उपाय नहीं सोचा।

टिप्पणियाँ