2022 के विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां हुई तेज
न्यूज़।पूर्व कैबिनेट मंत्री बादशाह सिंह का हमीरपुर में लगातार भ्रमण जारी और चार बार मौदहा क्षेत्र से रह चुके है विधायक गांव गांव में जाकर जन संपर्क किया और वादा किया नेता नही करकर्ता बनकर करेंगे जनता की सेवा सुमेरपुर विकासखंड क्षेत्र के टेढ़ा पचखुरा महान सुरौली बुजुर्ग बड़ा कछार भौनिहा पचखुरा पलरा, बाक, बिलाहड़ी, पाटनपुर,बिदोखर,छिमौली, इचौली,तिदुई,भौरा,लगातार भ्रमण कर समय दिया और जनता के बीच उनकी समस्याएं सुनी और हाथ जोड़ कर विनम्र निवेदन किया बिजली पानी और सड़क देने का वादा किया और गांव के लोगो को विश्वास दिलाया कार्यकर्ता बनकर सेवा करेंगे।पूर्व कैबिनेट मंत्री बादशाह सिंह की रैली का जनता ने भरपूर आनंद लेते हुए जीत का दिलाया भरोसा आपको बताते चलें होगा महोबा जनपद के चरखारी तहसील अंतर्गत ग्राम खरेला निवासी बादशाह सिंह ने सिंह ऋषि तपोभूमि खरेला ज्योति जला कर क्षेत्र में सन 2022 की तैयारी में गांव गांव जाकर जनता के दिल का हाल पूछा।हमीरपुर 228 विधानसभा से सन 2022 की की तैयारी गांव गांव जाकर जनता का पूछा हाल आर्टी न पार्टी जनता के भरोसे लड़ेंगे चुनाव