बिंदकी में चोरी की एक बाइक तथा 4 देसी बम के साथ पुलिस ने दो अंतर्जनपदीय चोरों को पकड़ा
------ कोतवाली प्रभारी ने कानूनी कार्रवाई कर शातिर बदमाशों को भेजा गया न्यायालय
गिरिराज शुक्ला
बिंदकी फतेहपुर
मुखबिर की सटीक सूचना पर कोतवाली पुलिस ने चोरी की एक बाइक तथा 4 देसी बम के साथ दो अंतर्जनपदीय शातिर गिरोह को पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों शातिर बदमाशों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया
जानकारी के अनुसार मुखबिर की सटीक सूचना पर शनिवार की देर शाम को पुलिस ने नगर के गांधी चौराहे से चोरी की एक बाइक तथा 4 देसी बम के साथ अली रजा पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी चौड़ागरा थाना कल्याणपुर तथा सतेंद्र उर्फ छोटू पुत्र रामपाल निवासी शाहबाजपुर कोतवाली बिंदकी को पकड़ लिया बताते चलें कि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रविंद्र श्रीवास्तव को जानकारी हुई कि दो शातिर बदमाश नगर के गांधी चौराहे के पास मौजूद है और किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए खड़े हैं तभी वह कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह तथा उप निरीक्षक रामनरेश सिंह के अलावा सिपाही मनीष गोस्वामी रविंद्र कुमार ईश्वर चंद तथा मुलायम के साथ मौके पर पहुंचे तभी दोनों बदमाशों ने भागने की कोशिश की जिस पर पुलिस ने दोनों को दौड़ाकर पकड़ लिया मौके से एक सफेद कलर की बाइक भी बरामद हुई जिसमें नंबर प्लेट बदली गई थी दोनों के पास से दो-दो देसी में कुल 4 देसी बम भी बरामद हुए पुलिस के अनुसार दोनों अंतर्जनपदीय हैं फतेहपुर जनपद के अलावा आसपास के कई जनपदों में कई संगीन धाराओं तथा चोरी की धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं पुलिस ने रविवार को कानूनी कार्रवाई कर दोनों आरोपियों को न्यायालय भेज दिया।