भाजपा से तालमेल के बाद 403 सीटों पर निषाद पार्टी लड़ेगी चुनाव

 भाजपा से तालमेल के बाद 403 सीटों पर निषाद पार्टी लड़ेगी चुनाव



फतेहपुर।निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार बताया कि 403 सीट पर मेरी पार्टी का प्रभाव है लेकिन 160 सीट में भाजपा को निकाल दूंगा क्योंकि उनको निषादों की शक्ति का एहसास है , हमने 170 सीटों की सूचि भाजपा को दे दी है और 70 हमारे बूथ लेबल की है , जो जीत सकते हैं उसी सीट पर अपना प्रत्यासी उतारेंगे , भाजपा से हमारा तालमेल बन चूका है जो भी सीटें मिलेगी वहां से हमारी पार्टी चुनाव लड़ेगी। 

निषाद पार्टी बीजेपी के साथ मिलकर लड़ेगी 2022 का विधानसभा चुनाव क्योंकि केंद्र व राज्य में उनकी सरकार है , बीजेपी में मेरे पार्टी के अजेंडे को हल करने की क्षमता है क्योंकि उनका एजेंडा हमारा मुद्दा है 

आम आदमी पार्टी द्वारा 2022 की चनावी तैयारी की शुरुवात आज अयोध्या से की गई है के सवाल का जवाब देते हुए कहा की आम आदमी पार्टी अपने मुद्दे से भटक गई है लोकपाल के नाम पर आम आदमी पार्टी दिल्ली में आई थी लेकिन वह अपने ही लोग को पाल रहे हैं , हमारा मानना है की जिस उद्देश्य के लिए पार्टी आई उसे पूरा करना चाहिए। 

2022 के चुनाव की शुरुवात राजनैतिक दलों द्वारा अयोध्या से किया जा रहा इसके सवाल पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा की राम और निषाद राज के दर्शन समझो हमारे दर्शन , राम व निषाद राज जब गले लगे तो शान्ति आई , निषाद राज ने सेना दी थी तभी श्रीलंका पर विजय प्राप्त हुआ , हमारी सेना से कांग्रेस , बसपा व सपा राजनीत करती है , जब कांग्रेस व बसपा ने निषादों को धोखा दिया वह साफ़ हो गई , सपा हाफ हो गई , भाजपा थी नहीं इसलिए माफ़ हो गई। 

देश का जब संविधान बना तो सबका हिस्सा लिखा हुआ था हमारी ही जाति के लोग लटक गए और हमेशा मेरे समाज के लोगों ने अपना वोट साइकिल को दी तो कभी हाथी को तो कभी भाजपा व कांग्रेस को दी , अब हमारे समाज का कहना है की 2022 का पखवार हमारे कमान में रहे , जिससे अपना भी उद्धार करेंगे व दुसरो को भी वंचित नहीं रखेंगे।

टिप्पणियाँ