साढ़े 4 साल में बिंदकी विधानसभा क्षेत्र का हुआ ऐतिहासिक विकास:विधायक करण सिंह पटेल
आयोजित प्रेस वार्ता में गिनाई साडे 4 साल की उपलब्धियां
परंतु कथित भतीजे विपिन पटेल ने भाजपा की दुर्दशा कर फैलाई गंदगी किया अवैध कब्जा
बिंदकी फतेहपुर।बिंदकी क्षेत्र के विधायक ने अपने आवास में आयोजित एक प्रेस वार्ता में साडे 4 साल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि इन साढ़े 4 सालों में बिंदकी विधानसभा क्षेत्र का ऐतिहासिक विकास कराया गया है और अभी भी लगातार विकास के कार्य जारी हैं।
सोमवार को नगर के ललौली रोड स्थित अपने आवास में बिंदकी क्षेत्र के विधायक करण सिंह पटेल ने आयोजित एक प्रेस वार्ता में कहा कि बिंदकी विधानसभा क्षेत्र का साढ़े 4 साल में ऐतिहासिक विकास हुआ है उन्होंने बताया कि सात करोड 39 लाख रुपए की कीमत से मेवली गांव में 50 बेड का आयुष अस्पताल का निर्माण हो रहा है काफी कार्य हो भी चुका है इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी के कोविड-19 हॉस्पिटल में 22 लाख ₹56000 की कीमत पर गैस पाइपलाइन डलवाने का काम किया गया है मालवा तथा सहेली कस्बे में बालिकाओं के लिए छात्रावास का निर्माण कराया गया मलवा ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत गौसपुर गांव में 7000000 रुपए की कीमत से पुष्टाहार प्लांट बनाया गया है जिसको समूह की महिलाएं चला रही जिन्हें रोजगार भी मिल रहा है उन्होंने बताया कि ₹130000000 की कीमत से 136 सड़कों का निर्माण कराया गया है बिंदकी विधानसभा क्षेत्र में 14 बारात शालाओं का भी निर्माण कराया गया है इसके अलावा तारापुर बैजानी महरहा तथा मेवली में गौशाला का निर्माण कराया गया कई स्थानों पर काम पूरा हो गया है कई स्थानों पर काम चल रहा है 26 पुल पुलिया का निर्माण किया गया है मलवा ब्लाक क्षेत्र के दूधी कगार आश्रम को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए काम चालू हो गया है इसके अलावा आदमपुर घाट में पीपे का पुल का निर्माण होगा बिंदकी कस्बे के रोडवेज बस अड्डे का 2 करोड रुपए की कीमत पर जुड़ धार होगा साथ ही लगातार अन्य काम कराए जा रहे हैं इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक करण सिंह पटेल के साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष अतुल द्विवेदी तथा बीजेपी नेता बबलू सिंह भी मौजूद रहे।