कानपुर में शिक्षिका को 51 कदम चला कर साढ़े चार लाख की गई टप्पे बाजी

 कानपुर में शिक्षिका को 51 कदम चला कर साढ़े चार लाख की  गई टप्पे बाजी



कानपुर।एक कदम की कीमत 7 हज़ार 843 रुपये कानपुर में टप्पेबाज़ों ने शिक्षिका को 51 कदम चला कर साढ़े 4 लाख की टप्पेबाजी कर डाली अब शिक्षिका हैरान है और पुलिस परेशान है

 कानपुर में टप्पेबाज़ों ने एक शिक्षिका के साथ सरेराह सरेआम साढ़े 4 लाख रुपयों के सोने के जेवरों की ठगी कर ली टप्पेबाज़ों ने पहले शिक्षिका के बच्चे को पढ़ाई में कमज़ोर बताया फिर उपाय के तौर पर शिक्षिका के सारे जेवरात उतरवाए और शिक्षिका को 51 कदम चलने को कहा शिक्षिका 51 कदम चली और टप्पेबाज रफूचक्कर अब शिक्षिका हैरान है और पुलिस परेशान है एक कदम चलने की कीमत 7 हज़ार 843 रुपये वो 51 कदम चली ओर महिला को साढ़े 4 लाख देने पड़े जी हां ये कानपुर है साहब यहां सब मुमकिन है अब साढ़े 4 लाख की पूरी मिस्ट्री समझ लीजिए दरअसल नजीराबाद की रहने वाली अदिति राज पेशे से टीचर है और किताबे लेने सीसामऊ थाना क्षेत्र के लेनिन पार्क पहुची तभी अदिति राज को 2 शख्स मिले उन दोनों शख्स ने अदिति राज को बातों में उलझाया और बताया कि तुम्हारा बेटा पढ़ाई में बहुत कमजोर है शिक्षिका होने के बावजूद अदिति राज उन दोनों ठगों को अन्तर्यामी समझ बैठी और उन दोनों टप्पेबाज़ों पर भरोसा किया टप्पेबाज़ों ने अदिति राज के सारे जेवरात उतरवाए और अदिति राज को 51 कदम चलने को कहा अदिति राज को लगा की बस 51 कदम चलना है और उसका बेटा सीधे नासा का बैज्ञानिक बना अदिति राज 51 कदम चली बेटा वैज्ञानिक तो नही बना टप्पेबाज ज़रूर साढ़े 4 लाख के जेवर लेकर फरार हो गए इस घटना से पूरे पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया पुलिस ने अदिति की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से टप्पेबाज़ों की तलाश कर बड़ा सवाल है कि जब शिक्षिका जो दूसरों को पढ़ाती है जब वो अंधविश्वास के चलते टप्पेबाज़ों के चक्कर मे आ सकती है तो कम पड़े लिखे लोगो की बात ही छोड़ दीजिए ज़रूरत है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र