चिल्ला थाना पुलिस ने 74300 जाली नोटों के साथ में 2 अपराधियों को किया गिरफ्तार ।

 चिल्ला थाना पुलिस ने 74300 जाली नोटों के साथ में 2 अपराधियों को किया गिरफ्तार ।


संवाददाता बाँदा :- पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के कुशल निर्देशन,अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र के मार्गदर्शन व सीओ सदर सत्य प्रकाश शर्मा के निकट पर्यवेक्षण तथा चिल्ला थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुद्रण बनाये रखने हेतु अपराध एवं अपराधियों  पर अंकुश लगाने हेतु चलायें जा रहे अभियान के तहत चिल्ला पुलिस द्वारा बीती देर शाम को सन्दिग्ध वाहनों


की चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के पलरा गांव के नरी मोड़ के पास में एक चार पहिया वाहन में बैठे दो लोगो के पास से 74300 जाली नोट बरामद किए गए।पकड़े गए दोनों लोगो मे से एक व्यक्ति जनपद के पैलानी थाना क्षेत्र के नरी गांव का जगभान पुत्र रज्जू तथा राजा राम प्रजापति पुत्र अयोध्या निवासी उटिया थाना कबरई जनपद महोबा था।पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 74300 रुपये थे जिसमें से 500 के 52 नोट तथा 100 के 483 नोट व एक मदद मोबाईल फोन बरामद हुआ है।दोनों अपराधियों पर थाना में अपराध संख्या 84/21 धारा 489B/489C का अभियोग पंजीकृत किया गया है।पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि जाली नोट तुषार गुप्ता निवासी बजंरग चौक जनपद महोबा से लेकर सभी जाली नोटों को आस पास के जिलों में उपलब्ध व्यक्तियों को देते हैं तथा स्वयं इसका उपभोग करते हैं।वही पुलिस को पूछताछ में राजा राम प्रजापति ने बताया की यह जाली नोट नरेश निवासी बीवार जनपद हमीरपुर व प्रयागराज के रहने वाले आकाश जो रामनगर में रहता है को उपलब्ध करते हैं जिनके बदले में नरेश व आकाश असली नोट देते हैं।राजाराम  प्रजापति ने बताया कि एक लाख नकली नोट देने पर 20 से 30 हजार असली नोट मिलते हैं।राजाराम प्रजापति ने बताया कि नरेश ने आज ही खाते में 11000 रुपये असली नोट डाले है।पिछले महीने आकाश को 2.50 लाख नकली नोट दे चुके हैं।


टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र