75 वीं आजादी के अमृत महोत्सव में स्वच्छता, स्वास्थ्य को ध्यान में रख श्रमदान

 75 वीं आजादी के अमृत महोत्सव में स्वच्छता, स्वास्थ्य को ध्यान में रख  श्रमदान



जल जमाव से डेंगू जैसी संक्रामक बीमारी का खतरा स्वच्छता ही सेवा



सिंगल यूज प्लास्टिक  के प्रयोग से बचें स्वच्छ एवं स्वस्थ्य गाँव  का लें संकल्प 




चौडगरा फतेहपुर आजादी का अमृत महोत्सव हर राह बढ़ते कदम कार्यक्रम के तहत मलवाँ विकास खण्ड के ग्राम पंचायत मौहार कार्यालय में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख शशी-रमनजीत सिंह के साथ पूर्व ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत  सदस्य मौहार जितेन्द्र सिंह गौतम की मौजूदगी में जिला  पंचायती राज अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी नें कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि

 स्वच्छ गांव स्वस्थ्य गांव का निर्माण व्यवस्था के तहत गांव में जलजमाव, जल बहाव, आबादी के बीच पड़ने वाले घूर, गोबर, के ढेर,खुले में शौंच, सार्वजनिक स्थानों में गंन्दगी फैलानें से बचें व लोगों को जागरूक करें।

गंन्दगी से  उत्पन्न होने वाली विभिन्न प्रकार के संक्रामक बीमारियों के चलते डेंगू जैसे मच्छरों के लार्वा के उत्पन्न होनें का खतरा बढ जाता है। साथ ही गंन्दगी से वायु प्रदूषण के खतरा भी बना रहता है। 


डीपीआरओ एवं ब्लॉक प्रमुख नें किया श्रमदान 


शोक पिट गड्ढे बनानें को लेकर बुद्धवार को ब्लॉक प्रमुख मलवाँ रमनजीत सिंह,पूर्व प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि जितेन्द्र सिंह गौतम के साथ डीपीआरओ अनिल त्रिपाठी नें फावडा चला किया  श्रमदान।



इस मौके पर ग्राम प्रधान अमन सिंह, ज्ञानेन्द्र कुमार उमरौडी कल्यानपुर प्रधान, सचिव प्रमोद वर्मा, धर्मेंद्र यादव, राजकुमार ,

वीरेन्द्र भदौरिया 

 पंचायत मित्र अनुराग कुमार  स्वच्छता कर्मी दिनेश कुमार, रमेश कुमार ग्रामीण अभिमन्यु सिंह,बीरेन्द्र सिंह गौर , रामदयाल तिवारी, बलवीर सिंह प्रमुख रूप से रहे मौजूद।

टिप्पणियाँ