कोविड हस्पिटल के आसपास बनाया जाएगा पार्क
----- ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने किया निरीक्षण
------ तीसरी लहर आने पर करोना से पीड़ित बच्चों को बेहतर वातावरण देने का किया जाएगा प्रयास
गिरिराज शुक्ला
बिंदकी फतेहपुर।कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना को देखते हुए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में लगातार कार्य कर रहा है इसी के चलते कोविड हॉस्पिटल के आसपास खाली पड़ी जगह को साफ करा कर पेड़ पौधे लगाकर पार्क बनाया जाएगा ताकि यदि बीमार बच्चे भर्ती होते हैं तो उन्हें एक अच्छा वातावरण मिल सके इसी कार्यक्रम को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने निरीक्षण किया
गुरुवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट निधि बंसल नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बने कोविड हॉस्पिटल के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट निरीक्षण करने पहुंची उन्होंने सफाई व्यवस्था को देखा तथा मौजूद कोविड हॉस्पिटल के नोडल प्रभारी डॉ धर्मेंद्र सिंह सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर पी बी सिंह तथा नगर पालिका परिषद के कार्यालय अधीक्षक मनोज कुमार शुक्ला को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि पूरे परिसर की बेहतर सफाई होने के बाद अच्छी मिट्टी डालकर तथा गोबर खाद के साथ पौधे लगाए जाएं और उन को हरा भरा बनाने का काम किया जाए ताकि एक बेहतर वातावरण बन सके इस मामले में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट निधि बंसल ने बताया कि आगामी कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए व्यापक ढंग से कार्य किया जा रहा है इसी क्रम में कोविड-19 हॉस्पिटल के आस पास जो भी जगह खाली पड़ी है उसको साफ कराया जा रहा है उसमें अच्छी मिट्टी तथा खाद डालकर पौधे लगाए जाएंगे हरा-भरा बनाया जाएगा उन्होंने कहा इसका उद्देश्य की तीसरी लहर में यदि कोरोना से पीड़ित बच्चे यहां भर्ती होते हैं तो उन्हें अच्छा वातावरण मिल सके साफ सुथरा माहौल मिल सके उन्हें महसूस हो सके कि वह अपने घर जैसे वातावरण में ही है ऐसा कुछ माहौल बनाने के लिए पार्क को विकसित किया जाएगा।