सड़को को गड्ढा मुक्त करने को लेकर शुरू करेंगे अभियान - आचार्य सत्यात्मानंद

 सड़को को गड्ढा मुक्त करने को लेकर शुरू करेंगे अभियान - आचार्य सत्यात्मानंद



बिंदकी/फतेहपुर।जनपद के अमौली क्षेत्र के सठीगवां चौराहे के समीप बृहस्पतिवार को महामंडलेश्वर आचार्य श्री स्वामी सत्यात्मानंद गिरि जी महाराज के नेतृत्व में साधु संतों के साथ बैठकर क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर मंथन किया गया। संतों की इस बैठक में शामिल लोगों के द्वारा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर अपने अपने विचार रखे गए। आचार्य श्री स्वामी सत्यात्मानंद गिरी महाराज के द्वारा विधानसभा जहानाबाद के प्रमुख मार्गो व संपर्क मार्गो में बने गड्ढों पर ध्यान आकर्षित किया गया।

कार्यक्रम में मीडिया से बात करते हुए स्वामी जी ने बताया कि अमौली क्षेत्र के कई ग्रामीण क्षेत्रों के संपर्क मार्ग बिल्कुल जर्जर अवस्था में हैं, जिनमें कदम कदम पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार को इन मार्गों पर भी ध्यान देना चाहिए। वहीं पंचायती निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर आचार्य श्री स्वामी सत्यात्मानंद ने रोष व्याप्त करते हुए कहा कि अगर समय रहते गड्ढा युक्त सड़कों को गड्ढा मुक्त नहीं किया जाता तो हम अपने संत समाज के साथ खुद प्रमुख संपर्क मार्गों में गड्ढों को भरने का काम करेंगे। वही उनके द्वारा बृहस्पतिवार को क्षेत्र के सठीगवां - चांदपुर मार्ग, मऊदेव - बारा मार्ग व मांझेपुर ग्रामीण मार्ग आदि का दौरा कर अवलोकन की भी किया गया।

इस मौके पर स्वामी रमाकांत, प्रेमानंद जी, रामानंद, सत्यानंद,रामदास,भैरव बाबा, माधव दास,किरण निषाद,स्वामी कुरस्तानंद आदि लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ