खाताधारकों के साथ आए दिन हो रही धोखाधड़ी।

 खाताधारकों के साथ आए दिन हो रही धोखाधड़ी।


किशनपुर/फतेहपुर।जहां एक ओर भारत सरकार लोगों को धन निकासी व जमा की हर तरह की सुविधा मुहैया करा रही हैं। नित नए बैंक एटीएम किस सुविधाओं से जनता को नई नई सुविधाएं दे रहे हैं तो वही  साइबर नेटवर्किंग के जरिए और बैंकों द्वारा खाताधारकों के खातों से खिलवाड़ भी हो रहा है।जिसकी शिकार किशनपुर कस्बे की निवासिनी  सुजाता देवी पुत्री जगरूप हुई है। जिनका खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया किशनपुर, फतेहपुर में है, जिसका खाता संख्या 337052029833 है। आपको बता दें कि सुजाता के पास अनजान नंबर से मैसेज आया जिसमें एक लिंक थी उस लिंक पर क्लिक करने पर ये मोबाइल ,98320744962,7076116139,8509533201,9832821225 नंबर निकल कर सामने आए और उन्हीं में से सुजाता के पास 9832944839 से फोन आया और उसके कुछ समय बाद सुजाता के खाते से 05/09/2021 को तकरीबन 5 बजे के  पहले ₹5000 और उसके थोड़ी देर बाद ₹50000 निकल गए जिसकी शिकायत सुजाता ने ऑनलाइन एसबीआई कस्टमर केयर और एसबीआई बैंक किशनपुर में की। इसके अतिरिक्त सुजाता ने किशनपुर थाने में भी लिखित एफ आई आर दर्ज करवाई है तथा शासन और प्रशासन से उसका पैसा वापस दिलाने की गुहार लगाई है।

 अब देखना यह है कि आखिरकार कब तक साइबर क्राइम अपने चरम पर आगे बढ़ता रहता है।

 क्या इसे रोकने के लिए सरकार कोई मुहिम चला पाएगी।

 क्या लोगों का पैसा बैंकों में सुरक्षित रह पाएगा या फिर साइबर क्राइम के माध्यम से इसी तरह लोग लूटते रहेंगे।

 सवाल तो बहुत हैं किंतु जवाब कब तब मिलता है यह देखना होगा।

टिप्पणियाँ