सालों से खराब पडे इण्डिया मार्का हैंडपंप ग्रमीण त्रस्त

 सालों से खराब पडे इण्डिया मार्का हैंडपंप ग्रमीण त्रस्त



बाराबंकी। फतेहपुर के विकास खण्ड फतेहपुर के मिर्जापुर गॉव में बदहाली के ऑसू बहा रहे इण्डिया मार्का हैंडपंप कुछ खास तो ये है की इन हैड पम्पो से ये सैकड़ों परिवार को  नहाने और पीने का पानी मुहैय्या होता है क्योंकि इण्डिया मार्का हैंडपंप का पानी काफी शुध्द होता है इसलिए लोग इनका उपयोग ज्यादा करतें हैं प्रा0 विद्यालय व पूर्व प्रधान राम सिंह के हाते के सामने  सहित रामस्वरूप के दरवाजे पर और शिव मंदिर बाबा राम नरायन मठ के पास लगे हूए कई पम्प बदहाली के ऑसू बहा रहे हैं इनकी कोई शुध लेने वाला कोई नहीं है जहां एक तरफ शासन प्रसाशसन शुद्ध पानी पीने  का मुहैय्या कराये जाने पर बिशेष ध्यान दे रहा है  वहीं दूसरी इन कार्यों को अन देखा किया जा रहा है इससे साफ जाहिर है की इस गॉव से संम्बंधित अधिकारी , कर्मचारी व जनप्रतिनिधियों द्धारा हैंडपंप सही न करवा शासन की मंशाओ पर पानी फेरा जा रहा है

टिप्पणियाँ