संचारी रोग से बचाव को लेकर एसडीएम व ईओ ने किया निरीक्षण
एसडीएम ने कहा अब गंदगी फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा होगी कानूनी कार्रवाई
गिरिराज शुक्ला
बिंदकी फतेहपुर।संचारी रोग से बचाव के लिए निरीक्षण के लिए निकले एसडीएम विजय शंकर तिवारी ने नाली के पास गोबर पड़ा देखा तो जमकर नाराज हुए पशुपालक को बुलाकर कहा तुरंत गोबर हटाया जाए काकी गंदगी फैलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई और जुर्माना किया जाएगा
बुधवार को एसडीएम विजय शंकर तिवारी तथा नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप ने नगर के मीरखपुर मोहल्ले में संचारी रोग से बचाव के लिए साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया उन्होंने एक स्थान पर देखा कि पशुपालक द्वारा नाली के पास ही गोबर ठेका है जिस पर एसडीएम जमकर नाराज हुए पशुपालक को बुलाया और फटकार लगाते हुए कहा कि अविलंब नाली के पास से गोबर हटाया जाए यदि नाली के निकट ही गोबर का ढेर पड़ा रहा तो यह गोबर नाली में गिरेगा जिससे जल भराव होगा और संचारी रोग होने की संभावना है उन्होंने पशुपालक को बुलाया और तुरंत गोबर हटाने का निर्देश दिया उन्होंने कहा ऐसा करने वाले पशुपालकों पर जुर्माना किया जाएगा उन्होंने इस मौके पर कहा कि संचारी रोग से बचाव के लिए लगातार एक महीने तक यह नेचर नगर क्षेत्र में जारी रहेगा ताकि साफ सफाई व्यवस्था बनी रहे और संचारी रोग डेंगू बुखार मलेरिया जैसी बीमारी फैलने ना पाए उन्होंने कहा कि संचारी रोग से बचाव के लिए लोगों को अपने आसपास सफाई रखना चाहिए जलभराव ना होने पाए गंदगी ना रहने पाए और रात में सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें इस मौके पर नगर पालिका परिषद के कार्यालय अधीक्षक मनोज शुक्ला अवर अभियंता प्रवीण कुमार सफाई नायक धर्मेंद्र यादव कस्बा लेखपाल भान सिंह सहित तमाम लोग मौजूद