सिक्योरिटी गार्ड की संदिग्ध हालात में मौत
फतेहपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के महर्षि विद्या मंदिर स्कूल में तैनात सिक्योरिटी गार्ड की शुक्रवार को अचानक हालत बिगड़ गई। उन्हें जिला अस्पताल में लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
शहर कोतवाली क्षेत्र के चौक निवासी अनेश शुक्ला (55) तमन्ना सिक्योरिटी एजेंसी में गार्ड थे। उनकी ड्यूटी स्कूल में चल रही थी। अचानक उनकी दोपहर को हालत बिगड़ गई। सिक्योरिटी गार्ड कंपनी के कर्मचारी अजय सिंह ने बताया हार्टअटैक से हालत बिगड़ी है। वह लोग आनन फानन स्कूल की बस से अनेश को लेकर जिला अस्पताल आए।।यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया है। परिजनों को घटना की सूचना दी गई है।