तालाब में डूबकर बालक की मौत
फतेहपुर हथगांव थाना क्षेत्र के ग्राम चक मोहम्मदपुर में बकरी चराने गए 8 वर्षीय बालक तालाब में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार चक मोहम्मदपुर गांव निवासी शिव शंकर राय दास का पुत्र आशीष कुमार बुधवार की शाम अपने हमजोली साथियों के साथ गांव के बाहर बकरी चराने गया था बताते हैं कि तभी बकरी चराते समय आशीष तालाब में जा गिरा और गहरे पानी में चले जाने के कारण उसकी मौत हो गई। साथ में क्या बच्चों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी जिस पर रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे वही सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन कराए भेज दिया हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।