बांदा होम्योपैथिक अस्पताल व कार्यालय में निरीक्षण करते समय सख्त दिखे डी एम अनुराग पटेल
बांदा संवाददाता।पूरा मामला आज लगभग ग्यारह बजे जिला अधिकारी बांदा द्वारा जिला होम्योपैथिक अस्पताल वा कार्यालय के निरीक्षण के दौरान जिला होम्योपैथिक अधिकारी प्रमोद कुमार दुबे के कार्यालय में ताला बंद मिलने से और मौजूद स्टाफ द्वारा संतोष जनक जवाब न मिलने पर एक दिन का वेतन रोक देने का आदेश दिए।
इसके बाद जिला अधिकारी राजकीय होम्योपैथिक अस्पताल पहुंचे ।
यहा होम्योपैथिक अस्पताल की इंचार्ज डॉक्टर ऊषा अस्पताल में अनुपस्थित मिलने पर डॉक्टर ऊषा का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोका ।
इसके साथ ही अस्पताल का स्टॉक रजिस्टर जनवरी माह से अभी तक की इंट्री न किए जाने से नाराज जिला अधिकारी ने होम्योपैथिक चिकित्सालय के फार्मेसिस्ट जगन्नदन का भी वेतन अग्रिम आदेशों तक के लिए रोकने का आदेश दिया।