थाना तिन्दवारी में जिलाधिकारी बांदा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ थाना समाधान दिवस
6 शिकायतों में 3 का मौके पर किया गया निस्तारण
संवाददाता बाँदा। सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस, थाना तिन्दवारी में जिलाधिकारी बांदा आनन्द कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस में प्रभारी निरीक्षक थाना तिन्दवारी प्रदीप कुमार यादव, कानूनगो, लेखपाल सहित व अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
जिलाधिकारी द्वारा सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस में प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों के रजिस्टर एवं उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया। पूर्व थाना दिवसों की शिकायतों का अवलोकन किया गया, जिसमें 24 जुलाई, 2021 को 05 मांमले और 14 अगस्त, 2021 को 10 मांमले एवं 28 अगस्त, 2021 को 03 मामले आये थे, जिसमें सभी निस्तारित पायेे गयेे। आज सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस में 06 मांमलेे आये, जिनमें 03 मौके पर निस्तारित हुये एवं 03 मामलों में संयुक्त टीम गठित कर निस्तारित करने के निर्देश प्रभारी निरीक्षक को दिये गये। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि जो भी शिकायतें/प्रार्थना पत्र प्राप्त होते है, उनका गुणवत्तायुक्त निस्तारण करते हुये पंजिका में स्पष्ट रूप से अंकित किया जाये। शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापरक हो यह सुनिश्चित किया जाये।
जिलाधिकारी द्वारा प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये जिससे ज्यादा से ज्यादा जनसामान्य को जानकारी प्राप्त हो सके और उनकी शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण किया जा सके।इसके पश्चात् जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह द्वारा कान्हा गौशाला तिन्दवारी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत तिन्दवारी अमर बहादुर सिंह, उप निरीक्षक तिन्दवारी मान सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।
निरीक्षण के दौरान बताया गया कि गौशाला में कुल 210 गौवंश संरक्षित है, जिसमें 21 गौवंश सहभागिता योजना के अन्तर्गत सुपुर्द कर दी गयी है। निरीक्षण के दौरान भूसा पर्याप्त मात्रा में पाया गया। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि गौशाला की प्रतिदिन साफ-सफाई करायी जाये तथा गौवंशों का समय समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाये। जिन गौवंशों में ईयर टैगिंग नही है, तत्काल टैगिंग करायी जाये।