अनियंत्रित बाइक पुल से गिरी, दो घायल
फतेहपुर, 07 सितम्बर। बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम कोसापुर के समीप मंगलवार की सुबह अनियंत्रित होकर बाइक पुल से नीचे जा गिरी जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मुसाफा गांव निवासी स्व0 जगमोहन का 45 वर्षीय शिवकुमार उर्फ चिनकू गांव के ही रामकिशुन पुत्र स्व0 जयराम 40 के साथ मोटरसाइकिल से गंगा स्नान के लिये जा रहे थे जैसे ही ये लोग कोसापुर पुल पर पहुंचे तभी अनियंत्रित होकर बाइक पुल से नीचे जा गिरी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायलों को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां एक की हालत चिंताजनक बनी है।