पंखा का प्लक लगाते समय महिला करंट में चिपकी
बिंदकी फतेहपुर।घर के अंदर पंखे का प्लक लगाते समय महिला करंट में चिपक गई महिला ने शोर मचाया तो परिजनों ने करंट से दूर किया और गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के नौधी खेड़ा गांव में सविता देवी उम्र 42 वर्ष पत्नी अमरजीत घर के अंदर पंखा चलाने के लिए बिजली के बोर्ड में प्लग लगा रही थी तभी करंट की चपेट में आ गए महिला सविता देवी ने शोर मचाया तो परिजनों ने काफी प्रयास कर करंट से दूर किया और हालत बिगड़ने पर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया हालांकि काफी देर इलाज के बाद महिला की हालत में सुधार हुआ तो परिजन वापस घर ले गए।